Gold Silver

मेजर जेम्स थॉम्स की प्रतिमा फिर अधरझुल में आवंटित पार्क पर जमा हुए विधायक व बीजेपी जिलाध्यक्ष

मेजर जेम्स थॉम्स की प्रतिमा फिर अधरझुल में आवंटित पार्क पर जमा हुए विधायक व बीजे पी जिलाध्यक्ष
बीकानेर। कीर्ति चक्कर से सम्मानित शहीद मेजर जेम्स थॉम्स की मूर्ति लगाने के लिए आवंटित पार्क को जैन समाज ने बताया महावीर पार्क जानकारी के अनुसार पिछले दिनों धरना प्रदर्शन के बीच जिला प्रशासन ने मेजर जेम्स थॉम्स की प्रतिमा के लिए सर्किट हाउस के सामने पार्क में प्रतिमा लगाने के लिए जगह आवंटित की लेकिन मंगलवार को सर्किट हाउस के सामने जैन समाज के लोग हुए जमा,जैन समाज के लोगों ने कहा- यह पार्क 50 साल पहले महावीर पार्क के नाम से आवंटित हैं, स्तम्भ भी लगा हुआ है, शहीद के लिए कोई अन्य स्थान आवंटित किया जाए, वही विधायक जेठानंद व्यास, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ भी पहुंचे मौके परविधायक ने कहा – मेजर की सम्मान लगे मूर्ति,वही महावीर पार्क के नाम से ये पार्क आवंटित,प्रशासन की नीचे की मशीनरी ने उच्च अधिकारियों को लगता है सही जानकारी नहीं दी।

Join Whatsapp 26