Gold Silver

पटवारियों को लेकर राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

जयपुर। पिछले कई दिनों से पटवारियों की ओर से किए गए कार्य बहिष्कार को देखते हुए अब राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके मुताबिक पटवारियों का काम अब संबधित क्षेत्र के समकक्ष कार्मिक उनका कार्य संभालेंगे। प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि राजस्थान पटवार संघ की मांगों को लेकर प्रदेश के पटवारी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। इसके साथ ही शहीद स्मारक सहित जिलेवार धरने दिए जा रहे हैं जिससे आमजन को परेशानी हो रही है,ऐसे में आमजन को राहत मिल सके और कार्य बाधित नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए पटवारियों का काम उनके समकक्ष या उच्चतर कार्मिकों से करवाया जाना सुनिश्चित करें।गौरतलब है कि प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल के कारण राजस्व संबंधी गिरदावरी कार्य, किसान सम्पर्क निधि कार्य जिंसवार सहित सभी प्रकार के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। राज्य में भू.राजस्व अधिनियम के तहत फसल गिरदावरी की जाती है। इनमें रविए खरीफ, जायद तथा जायद रवि की गिदावरी की जाती है। प्रत्येक मौसम की गिरदावरी की समय निर्धारित है।इतना ही नहीं गिरदावरी के अलावा फसल कटाई का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रयोग भी बंद है। गिदरावरी नहीं होने तथा फसल कटाई प्रयोग नहीं होने से सरकार को जिसों का समर्थन मूल्य तय करने परेशानी आ रही है। किसान भी परेशान हैं, उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ मिलने में परेशानी आ रही है। पटवारियों की हड़ताल के चलते जमाबंदी व एलआरसी की नकल नहीं मिलने से कृषि भूमि विक्रय पत्र पंजीबद्ध करवाने में समस्या हो रही है। पटवार सर्किलों में किसान केसीसी कार्ड, पेंशन,जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के नए आवेदकों का सत्यापन सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

Join Whatsapp 26