प्रदेश को मिले 1699 डॉक्टर, 26 अगस्त तक ज्वानिंग देने के आदेश, पीएचसी, सीएचसी में डॉक्टरों की कमी होगी दूर

प्रदेश को मिले 1699 डॉक्टर, 26 अगस्त तक ज्वानिंग देने के आदेश, पीएचसी, सीएचसी में डॉक्टरों की कमी होगी दूर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (आरयूएचएस) की ओर से की गई 1700 डॉक्टरों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज 1699 डॉक्टरों को ज्वाइनिंग दे दी। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने आज इन सभी 1699 डॉक्टरों को प्रदेश की अलग-अलग पीएचसी-सीएचसी में पोस्टिंग दी है। इन डॉक्टर्स की नियुक्ति के बाद अब प्रदेश में पीएचसी में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। साथ ही इनके नियुक्त होने से मरीजों को भी इलाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया- मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में सरकार पिछले डेढ़ वर्ष में ही राजपत्रित और अराजपत्रित संवर्ग में करीब 24 हजार नियुक्तियां प्रदान कर चुकी है। करीब 26 हजार पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन है।

 

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी नवचयनित डॉक्टरों को 26 अगस्त तक ज्वाइनिंग करना का समय दिया है। अगर 26 अगस्त तक बिना किसी कारण बताए कोई डॉक्टर ज्वाइनिंग नहीं देता है तो उसके नियुक्ति आदेश स्वत: निरस्त समझे जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |