
विद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर अवगत करवाने पर स्टाफ ने ग्रामीणों से किया दुव्र्यहार






महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन के जैतपुर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही अव्यस्थाओ को लेकर ग्रामीण शाला पहुंचे। जहां शाला स्टाफ के व्यव्हार से नाराज ग्रामीण विद्यालय के आगे धरने पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार कस्बे के विद्यालय में काफी समय से अव्यवस्था थी ।जिसको लेकर शुक्रवार को कस्बे के ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। जहां शाला स्टाफ ने ग्रामीणों को विद्यालय से बाहर निकाल दिया। जिससे ग्रामीण नाराज हो गए। ओर नाराज ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मेंन् गेट के आगे धरने पर बैठ गये। जैतपुर के सुशील कुमार बाघला व अल्पसंख्यक भाजपा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने रोष जताते हुए बताया कि शाला स्टाफ विद्यालय संचालन।में सुधार करी,पीने के पानी की व्यवस्था करने,बैठने की व्यवस्था सहित व्यवहार में कुशलता लाने की मांग करते हुए स्टाफ के खिलाफ प्रदर्शन किया। बात को बढ़ता देखकर गावं के मौजिज लोगो ने समजाइस का प्रयास किया। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मोके पर पहुंची और दोनो पक्षो को बैठाकर तीन घण्टे की मशक्क्तनके बाद समझौता करवाया। शाला प्रधानाचार्य ने विद्यालय की व्यवस्था में सुधार करने का आश्वाशन दिया ।


