एक बार फिर तेज हो रहा श्रीडूंगरगढ़ मामला, हिंदू जागरण मंच के बाद व्यापारियों ने किया बाजार बंद का ऐलान

एक बार फिर तेज हो रहा श्रीडूंगरगढ़ मामला, हिंदू जागरण मंच के बाद व्यापारियों ने किया बाजार बंद का ऐलान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में नाबालिग छात्रा और शिक्षिका के गायब होने का मामला शांत होने के बाद एक बार फिर तेज हो रहा है। दरअसल, इस मामले में जब से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नाबालिग छात्रा के परिजनों व प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तब से विरोध हो रहा है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने ने करीब 400 लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने, भड़काऊ भाषण देने, राजकार्य में बाधा डालने जैसे आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की। जिसके बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर आज हिन्दू जागरण मंच की और से एसपी मिलकर इसे गलत बताया और कार्रवाई नहीं करने को कहा। वहीं, व्यापारियों ने एक बैठक बुलाई। जिसमें व्यापारियों ने ने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी के दबाव में काम कर रहा है। व्यापारियों की यह बैठक मुख्य बाजार में हुई। जिसमें सामूहिक रूप से प्रशासन के कदम का विरोध करते हुए अनिश्वकालीन बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में शुक्रवार एक बार फिर श्रीडूंगरगढ़ बंद रहेगा। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा दबाव में पीडि़त परिवार के लोगों को ही आरोपी बनाया है जो कि न्याय संगत नहीं है। अगर पुलिस ने इस मामले को वापस नहीं लिया तो सड़क पर उतरा जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |