
फसल को बचाने के लिए छिड़का जाने वाला स्प्रे ले रहा किसानों की जान, लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। फसल को कीटाणुओं व कीड़े-मकाड़ों से बचाने के लिए फसल में छिड़का जाने वाले स्प्रे से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। किसान कभी भूलवंश तो कभी स्पे्र का छिड़काव करते समय जहर चढ़ जाने से आकाल मौत के शिकार हो रहे है। कुछ मामलों में यह भी सामने आया है कि परेशान किसान इसका सेवन कर अपनी जीवलीला समाप्त कर ली। इस स्प्रे से होने वाली मौत के आंकड़ों से हर कोई चिंतित है कि आखिर इससे होने वाली मौतों पर अंकुश कैसे लगाया जाए। लेकिन इस प्रकार का तोड़ अभी कोई नहीं निकाल पाया है। ऐसेे में दिनों दिन मौत का आंकड़ा आसमान छू रहा है।
आज स्प्रे से मौत होने का एक और मामला सामने आया है। यह घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के इंदपालसर हीरावतान की है, जहां स्प्रे चढ़ जाने से सीताराम पुत्र चांदाराम मेघवाल की पीबीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के ताऊ के लड़के भाई कोजाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सीताराम खेत में स्प्रे कर रहा था। स्प्रे के असर से उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर गए जहां से उसे पीबीएम अस्पताल भेज दिया। पीबीएम में ईलाज के दौरान सीताराम की बीतीरात को मृत्यु हो गई।


