Gold Silver

फसलों में छिड़का जाने वाला स्प्रे बन रहा जानलेवा, दो व्यक्तियों की मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। फसलों में छिड़का जाने वाला जहर (स्प्रे) किसानों के जानलेवा बन रहा है। पुलिस की रिपोर्ट में हर दिन स्प्रे से मौत के मामले सामने आ रहे है। आज की रिपोर्ट में भी दो मामले सामने आए है। दोनों घटनाएं अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी है। इस सम्बंध में जामसर थाने में मृतक के भाई मुंडरसर उतरादा बास निवासी गिरधारी ने मर्ग दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि रोही डांडूसर में 20 जनवरी को उसके भाई गोपालराम खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान खेत में स्पे करते समय जहर शरीर में चढ़ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। वहीं दूसरी घटना, खाजूवाला से सामने आयी है। इस सम्बंध में 03 पीडब्ल्यूएम निवासी अनुज कुमार पुत्र श्योनारायण बिश्नोई ने मर्ग दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 3 पीडब्ल्यूएम में 21 जनवरी की शाम को उसके पिता श्योनारायण खेत में स्प्रे कर रहे थे। इसी दौरान खेत में स्प्रे करते समय स्प्रे चढ़ गया। जिनको अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26