
ब्याज माफियाओं के हौसले बुलंद, उधार ली रकम ब्याज सहित लौटा दी, फिर भी गिरवा रखा भूखंड का पट्टा नहीं लौटाया






बीकानेर। जिले में ब्याज माफियाओं के हौसले बुलंद है। जिसके कारण गरीब तबके के लोगों को जरूरत पडऩे पर मोटे ब्याज में पैसे उधार देते हैं, उसके बदले गिरवी रखा गया सामान रूपए लौटा देने के बाद भी वापिस नहीं देते। शहर में ऐसे कई पीडि़त है, जिसमें कुछ हिम्मत कर पुलिस थाने तक पहुंच जाते है तो कुछ अंदर ही अंदर बात को छुपा लेते है। ताजा मामला लूणकरणसर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां उधार लिये पैसों के बदले गिरवी रखा भूखंड का पट्टा देने से इनकार कर दिया। इस संबंध में लूणकरणसर निवासी मंजूदेवी पत्नी चंद्रेशसिंह खारवाल ने लूणकरणसर निवासी सुरेन्द्र पिरतानी पुत्र घनश्याम के खिलाफ लूणकरणसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि उसके पति ने दो लाख रुपए ब्याज के तौर पर उधार लिये थे। जिस पर अपने भूखंड का पट्टा गिरवी रखा था। बाद में उसके पति ने ब्याज सहित रुपए दे दिये, उक्त भूखंड का पट्टा मांगने पर देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


