अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद अब महिला कांस्टेबल के खरीदशुदा भूखण्डों पर कब्जा करने का प्रयास

अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद अब महिला कांस्टेबल के खरीदशुदा भूखण्डों पर कब्जा करने का प्रयास

अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद अब महिला कांस्टेबल के खरीदशुदा भूखण्डों पर कब्जा करने का प्रयास
बीकानेर। जिला पुलिस की एक महिला कांस्टेबल के खरीदशुदा भूखण्डो पर अवैध कब्जे मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल अनिता पत्नि प्रताप सिंह जाट की ओर से अदालती इस्तगासे के आधार पर दर्ज इस मामले में व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने उदासरनिवासी प्रेम सिंह उर्फ कुलदीप सिंह,रामेश्वर सिंह और पारीक चौक निवासी अनिल पारीक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में महिला कांस्टेबल अनिता पारीक ने आरोप लगाया है कि अनिल पारीक ट्रायों इन्वेस्टमे ंट कंपनी का निदेशक रहा है। ट्रायोंइन्वेस्टमेंट कंपनी टाऊन प्लान कंपनी है, जिसका ग्राम उदासर में ट्रायों नगर के नाम में कॉलोनी विकसित की है, जो ग्राम उदासर केचक 12 बीएसएम के मुरबा नंबर 158/36 व 158/५5, 158/43 में स्थित है। अनिल पारीक ने इसे मुरबे की समस्त अचल जायदादको जरिये रजिस्ट्रर्ड विक्रय पत्र द्वारा भूखण्ड काट-काटकर पहले ही विक्रय कर चुका है। परिवादिया ने बताया है कि ट्रायों नगर के मुरबानं. 158/36. 158/35, 158/43 में चार भूखण्ड क्रमश: बी-163. बी-40, बी-41, बी-42 खरीद करने के बाद वर्ष 2009 से चारदीवारी, कमरा, पानी का कुण्ड आदि बनाकर मौके पर काबिज चली आ रही है। इसी प्रकार ट्रायों नगर उदासर 12 बीएसएम के उपरोक्तमुरबा नं. 158/36, 158/35 व 158/43 में अन्य महिला पुलिस कॉस्टेबल लगभग 1520 महिलाओं द्वारा व अन्य लोगों द्वारा उक्तभूखण्ड खरीद किये हुये हैं तथा जिनमें से कईयों ने मकान बनाकर परिवार सहित रिहायश कर रहे हैं, लाईट, पानी का कनेशन लिया हुआ है।रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि उदासर क्षेत्र भूमाफियाओं, का गढ़ है, जिन्हें राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है। खाली पड़े भूखण्डोंपर कजा करना, जमीनों की दुबारा रजिस्ट्रिया करवाना, भूखण्डों को विवाद में डालना तथा निर्दोष, सज्जन, नागरिकों विक्रेताओं को तंगपरेशान करने का गौरख धंधा चल रहा है। आरोपी अनिल कुमार ने मुल्जिम हेमसिंह, रामेश्वर सिंह आदि से मिलकर उक्त खाली पड़ेभूखण्डों पर बावरी जाति के लोगों को एससी/एसटी लोगों को बैठाना प्रारभ कर दिया। भूखण्डों के मालिक मौके पर आते है तो उनसे लड़ाई-झगड़ा करना तथा भूखण्ड को विवाद में डालने काकाम करने लग गये।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |