बदमाशों के हौसलें बुलंद: कांस्टेबल व उसके बेटे के साथ बुरी तरह से की मारपीट

बदमाशों के हौसलें बुलंद: कांस्टेबल व उसके बेटे के साथ बुरी तरह से की मारपीट

बीकानेर। बदमाशों के हौसले बुंलद अब तो बीकानेर शहर में पुलिस स्वयं सुरक्षित नहीं है। इसका ताजा उदाहरण कल रात को देखने को मिला जहां एक होटल पर छोटी सी बात को लेकर कांस्टेबल व उसके बेटे के साथ बदमाशों ने जमकर पीटाई की। जानकारी के अनुसार यातायात थाने केे कांस्टेबल व उसके बेटे के साथ कुछ लोगों ने बेहरमी से मारपीट की जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई। पुलिस ने दोनों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। झगड़े की सूचना मिलने पर जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची। जेएनवीसी के एएसआई राधेश्याम के अनुसार हल्दीराम प्याऊ के पास मारवाड़ फूड कॉर्नर है। यहां पर कांस्टेबल गोविन्द व उसका बेटा शिव रात को खाना खाने गए थे इस दौरा वहां बैठे कुछ लोगों से बोलचाल हो गई। इस पर उनके साथ लोहे की रॉड व लाठी से मारपीट की गई। कांस्टेबल के पैर व सि में गंभीर चोटे आई है। बताते है कि शिव के हाथ में बोतल से चोट मारी है। आरोपियों ने कांस्टेबल व उसके बेटे को बेरहमी से पीटा। उसके बाद वहां वहां तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने झगड़े की सूचना जेएनवीसी पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची तक आरोपी वहां से भाग छूटे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |