वाट्सएप ग्रुप से जागा सेवा का जज्बा,अनेक क्षेत्रों में महिलाओं की बन रही है सखी

वाट्सएप ग्रुप से जागा सेवा का जज्बा,अनेक क्षेत्रों में महिलाओं की बन रही है सखी

पुष्करणा सखी ग्रुप माध्यम से पुष्करणा समाज की महिलाएं सेवा के क्षेत्र में आई आगे
खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुष्करणा समाज की महिलाएं लगातार सेवा के क्षेत्र में आगे कदम रख रही है ,ये महिलाएं किसी शहर या देश की सीमाओं में बंधे बिना फेसबुक के जरिये एकजुट हो रही हैं । पुष्क रणा सखी ग्रुप का गठन 18 जुलाई 2020 में समाज को एकजुट करने के मकसद से बीकानेर की अर्चना थानवी द्वारा फलौदी की चन्द्रकला बोहरा के साथ मिलकर किया । बाद में जोधपुर से काजु पुरोहित औऱ मुम्बई से जया व्यास पुरोहित ने उनका साथ दिया ,अब चारो महिलाएं मिलकर ग्रुप को संचालित करती है जिसमे ग्रुप की बहुत सी महिलाएं इनका सहयोग करती है। अब तक देश विदेश की पुष्करणा समाज की 8200 महिलाएं इस ग्रुप से जुड़ चुकी है और लगातार विस्तार की ओर अग्रसर है। इस ग्रुप द्वारा सेवा कार्य लगातार जारी है फलौदी स्थित अंध विद्यालय के छात्रावास में सर्दियों में गर्म पानी का गीजर वाशिंग मशीन के साथ एक्वागार्ड भी सभी के सहयोग से लगाया गया । हाल ही में कोरोना से ग्रसित जोधपुर के आशीष हर्ष के फेफड़ो में इंफेक्शन होने से खराबी आगयी उनका इलाज शिक न्द्राबाद में फेफड़े का प्रत्यारोपण होने जा रहा है घर वालो की अपील पर पुष्करणा सखियों ने 2 दिन में 2 लाख की राशि एकत्र कर समाज मे मानवता का एक आयाम स्थापित किया है। इस ग्रुप द्वारा महिला रोजगार को बढ़ावा दिया जाता है साथ ही महिलाओं में छुपी प्रतिभा को निखारने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है। चीफ एडमिन अर्चना थानवी व डॉ वीणा छंगाणी के प्रयासों से महिलाओं की लेखनी को भी एक पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। समाज की विभिन्न कुरीतियों , स्वास्थ व शिक्षा व रोजगार के प्रति ग्रुप द्वारा जागरूक किया जाता है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु पेड़ पौधे लगाना छत पर बागवानी के साथ साथ नृत्य गायन का कार्यक्रम भी लाइव आयोजित किये जाते हैं। किसी भी समाज को विकास की ओर लेजाने में महिलाओं की प्रमुख भूमिका रही है पुष्करणा समाज की महिलाओं के इस कदम का पुरुष वर्गों में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रुप का मकसद हर शहर में पुष्करणा महिला मण्डल का गठन करने है इसी संदर्भ में बीकानेर के बाद फलौदी व जैसलमेर में मण्डल का गठन किया जा चुका है व जयपुर जोधपुर में आगामी कुछ महीनों में मण्डल गठित करने के प्रयास जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |