थमी कोरोना की रफ्तार,अब महज 14 एक्टिव केस - Khulasa Online

थमी कोरोना की रफ्तार,अब महज 14 एक्टिव केस

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में आठ महीनों तक तांडव मचाने वाले कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है। जिसके चलते कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य पर आ गई है। पिछले चार दिनों से कोरोना का एक महज एक नया मामला सामने आया है,जबकि एक्टिव केस की संख्या भी सिमट कर 14 रख गई है। उधर, पोस्ट कोविड वार्ड में अभी भी मरीज भर्ती हैं।गुरुवार सुबह करीब 400 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पॉजिटिव की संख्या शून्य है। इसमें पीबीएम अस्पताल के वार्ड, कोविड ओपीडी, मिल्ट्री हॉस्पिटल, देशनोक, रेलवे अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, सांवतसर, सीएमएचओ टीम, मोमासर, सेरुणा, सीएचसी कालू में कोरोना जांच की गई।
इस दौरान कालू में महज तीन महीने की एक बच्ची की भी कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीकानेर में 20 जनवरी के बाद से अब तक आठ बार पॉजिटिव की संख्या शून्य रही है, जबकि चार बार एक-एक पॉजिटिव मिले। 24 जनवरी को एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
उधर, एक्टिव केस की संख्या में हर रोज कमी आ रही है। गुरुवार सुबह तक बीकानेर में 14 एक्टिव केस रह गए, जबकि शाम तक इसमें और कमी आने की उम्मीद है। जल्द ही बीकानेर में एक्टिव केस भी सिंगल डिजीट में हो सकते हैं। बुधवार को ही चार कोरोना रोगियों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26