
कमजोर पड़ी कोरोना की रफ्तार,आज आएं 25 पॉजिटिव इन इलाकों से





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना की रफ्तार अब कमजोर हो चली है। जिसकी वजह से रोजाना कोरोना संक्रमितों का ग्राफ भी गिरता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज 25 पॉजिटिव आएं है। ये संक्रमित बिन्नाणी कॉलेज के पास,मून्दडा बगेची,गोगागेट,पूगल रोड,बंगलानगर,पुरानी गिन्नाणी,करणी नगर,के के कॉलोनी,जेएनवीसी,रानीबाजार,2 बीएडी दंतौर,देशनोक,जसमलसर,वार्ड 2 खाजूवाला,कोलायत,लूणकरणसर,मिलट्री अस्पताल,एयर फोर्स नाल,पीबीएम कैम्पस,डूंगरगढ़,सींथल,शेरेरा के मरीज शामिल है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |