[t4b-ticker]

रेंज की स्पेशल टीम ने 80 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त सहित 2 जनों को दबोचा,एक फरार

रेंज की स्पेशल टीम ने 80 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त सहित 2 जनों को दबोचा,एक फरार
बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशों पर पुलिस की स्पेशल रेंज टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदाथे से भरी होडा सिटी कार व दो तस्करों को दबोचा है। शनिवार को रेंज की स्पेशल टीम ने पुलिस थाना राजियासर में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक होडा सिटी कार में अवैध डोडा पोस्त भर कर ले जा रहे है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कार को एस्कॉर्ट कर रही स्विफट कार के साथ होडा सिटी कार के अंदर से 87 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ सहित जब्त कर दो तस्कर अशोक पुत्र बंशीलाल, अनिल पुत्र मोहनराम को दबोचा। जबकि सुनील पुत्र ओमप्रकाश् रेण मल्लार मौके से फरार हो गया। पुलिस इनसे पुछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा।

Join Whatsapp