[t4b-ticker]

इन उपनिरीक्षकों को लगाये थानों में एसपी ने जारी किये आदेश

इन उपनिरीक्षकों को लगाये थानों में एसपी ने जारी किये आदेश
बीकानेर। नव पदोन्नत हुए 13 पुलिस उप निरीक्षकों को थानों में लगाया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने आदेश जारी किए है।आदेश के अनुसार उप निरीक्षक रतनाराम को एमपी नगर, हंसराज को मुक्ताप्रसाद चौकी, मनीराम को चौकी आरडी 860, तनसुखराम को नोखा, कुशलाराम को नोखा चौकी, राजेन्द्र कुमार को श्रीडूंगरगढ़, मोहनलाल को श्रीडूंगरगढ़, लक्ष्मण सिंह को पवनपुरी चौकी, रतनलाल को सदर, अशोक कुमार को चौकी भीनासर, सुभाष को जेएनवीसी तथा कोहर सिंह को नत्थुसर घाटी चौकी लगाया है।

Join Whatsapp