Gold Silver

एसपी ने थानाधिकारियों को दी कड़े शब्दों में चेतावनी, ए श्रेणी में हुई लापरवाही तो नहीं बख्शा जायेगा

बीकानेर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का दौरा खत्म होने के साथ ही जिला पुलिस अब होली के त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लग गई है। मंगलवार से जिलेभर में ए श्रेणी की नाकाबंदी शुरू की गई है।नाकाबंदी के दौरान शहर से बाहर जाने और आने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस अधिकारी व जवान रिफ्लेक्टर जैकेट व हथियारों के साथ तैनात किए गए हैं।नाकाबंदी में उपनिरीक्षक, एएसआइ व हेडकांस्टेबल स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसपी खुद पहुंची नाकों का निरीक्षण करनेपुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम रात करीब नौ बजे शहर और राजमार्गों पर लगाए गई नाकाबंदी की जाचं करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने थानाधिकारियों एवं जवानों को सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही चेताया कि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही रही तो बक्शा नहीं जाएगा।
इसलिए की जा रही नाकाबंदीअवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करी एवं दूसरे जिलों व राज्यों से जिले में गुपचुप तरीक से आने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष नाकाबंदी की गई है।

Join Whatsapp 26