
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट 6 दिन में कोरोना से 300 बच्चों बने शिकार







बेंगलुरु। कोरोना की तीसरी लहर ने बेंगलुरु में अपनी आहट दे दी है. बेंगलुरु में पिछले छह दिनों में 19 साल से कम उम्र के 300 बच्चें कोरोना संक्रमित मिले हैं. भारत में पहले ही यह भविष्यवाणी हो चुकी है कि कोरोना के तीसरे लहर में बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होंगे. अब बेंगलुरु में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों में संक्रमण मिलने से तीसरे लहर को लेकर चिंता बढ़ा रहा है.
ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका के आंकड़े के अनुसार पिछले छह दिन में जो 300 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं उनमें से 127 की उम्र 10 साल से कम है और उनका कोरोना टेस्ट 5 से 10 अगस्त के बीच किया गया था. इसके अलावा 174 कोरोना संक्रमित बच्चों की उम्र 10 से 19 साल के बीच है जो पिछले छह दिनों में पॉजिटिव मिले हैं.
भारत में कोरोना का प्रसार बच्चों में उस वक्त हो रहा है जब भारत में बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन आना बाकी है.
वहीं के मुख्य आयुक्त गोरव गुप्ता ने कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि पिछले छह दिनों में जितने बच्चे कोरोना संक्रमित हुए है, हमने उसके डेटा को पिछले साल आए कोरोना के मामलों से मिलाया है दोनों डेटा लगभग समान ही हैं. हम डेटा पर सावधानी से नजर बनाएं हुए हैं हम परिस्थति का आकलन कर रहे हैं और हम कोरोना के तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हम खासकर बच्चों पर इस दौरान ध्यान दे रहे हैं.


