Gold Silver

आपत्तिजनक हालत में देखा तो बेटे ने मां और उसके प्रेमी को किया शूट

जयपुर।जिले के कोटपुतली पुलिस थाना इलाके में शनिवार सुबह हुए डबल मर्डर के मामले में मृतका के बेटे पंकज की भूमिका सामने आई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पंकज फिलहाल फरार है। पुलिस के अनुसार, मृतका और उसके प्रेमी को पंकज ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिससे वह नाराज हो गया और दोनों को मौके पर ही गोली से शूट कर दिया। सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतका महिला और उसका प्रेमी निर्वस्त्र पड़ा हुआ था। पंकज ने दिल्ली में अपने मामा के रह रही बड़ी बेटी को इस बारे में फोन कर सूचना दी और फिर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार, कोटपुतली के शिव कॉलेनी में सुमन चौधरी और मातादीन शेखावत का शव एक मकान में पड़ा हुआ मिला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका सुमन चौधरी की शादी करीब दो दशक पहले हरियाणा में हुई थी। पिछले कुछ सालों से वह ससुराल वालों से अलग यहां रह रही थी। उसके पास ही मकान में मातादीन शेखावत किराये पर रहता था। वह एक प्राइवेट क्लिनिक चलाता था। पुलिस के अनुसार, मृतका के बेटे पंकज और कुछ समय से अपनी मां और मातादीन के बीच प्रेम संबंधों की जानकारी थी। इसको लेकर वह पहले भी आपत्ति जता चुका था। यह बात पहले वह अपनी बड़ी बहन को भी बता चुका था, लेकिन इसके बावजूद मां व डॉक्टर के बीच प्रेम संबंध चलते रहे। शनिवार को उसने दोनों को आपत्तिनक हालत देखा तो उन्हें शूट कर दिया। उसके पास हथियार कहां से आया। इस बात का खुलासा उसके पकड़े जाने के बाद ही होगा। मृतक मातादीन सिंह विवाहित है और वह अलवर जिले के बानसूर का रहने वाला है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। शीघ्र ही इस मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

Join Whatsapp 26