Gold Silver

जैन समाज के इस मंदिर पुजारी के पुत्र ने तोडफोड कर सामान को किया पार

बीकानेर। जिले के नापासर इलाके में बने जैन समाज के मंदिर पर अवैध निमा्रण कर कब्जा करने को लेकर थाने मे युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नापासर थाना क्षेत्र मेंबने पाश्र्वनाथ जैन मंदिर मे पुजारी के पुत्र पुत्र द्वारा अवैध निर्माण कर कब्जा करने का मामला दर्ज हुआ है।‌नापासर थानाधिकारी महेश शीला ने बताया कि बीकानेर निवासी चंद्र सिंह पारख ने सुशील स्वामीपुत्र सुरजाराम के खिलाफ मुकदमा करवाया है। थानाधिकारी के अनुसार आरोपी सुशील के पिता मंदिर पूजते थे। उनकी मृत्यु के बाद सुशील ने मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण करवा लिया। वह वहीं रहनेलगा। उसे लंबे समय से जगह ख़ाली करने को कहा जा रहा है मगर वह कब्जा किए बैठा है। आरोप ये भी लगाया है कि तोडफ़ोड कर मंदिर में रखा सामान को गायब कर दिया है।

Join Whatsapp 26