
बेटे ने पत्नी सहित अपनों पर लगाया संगीन आरोप






बीकानेर। पिता की हत्या से व्यथित बेटे ने पत्नी समेत अपनों पर संगीन इल्जाम लगाया है। उसने अपने भाई-भाभी व पत्नी पर पिता की हत्या करने का इल्जाम लगाया है। दरअसल, रतननगर थाना क्षेत्र के मेघसर गांव में मारपीट में 80 वर्षीय सीताराम की मौत हो गई थी। इस्तगासे से दर्ज मामले में छोटे बेटे मान सिंह ने पिता के घर पर कब्जा के नियत से उसका भाई विजय सिंह, भाभी प्रेम कंवर और पत्नी चंदा कंवर ने उसके पिता सीताराम के साथ मारपीट की थी। 4 जुलाई 2023 की शाम पिता सीताराम अपने घर में खाना बना रहे थे। उसी दौरान विजय सिंह और उसकी पत्नी प्रेम कंवर लाठी सरिया लेकर सीताराम के घर गए। जहां बुजुर्ग के साथ लाठी सरिए से मारपीट करनी शुरू कर दी। बेटे मानसिंह द्वारा बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई। प्रेम कंवर ने उसके पिता के दोनों हाथ पकड़ लिए और विजय सिंह ने उनका गला दबा दिया। बुजुर्ग को मरा हुआ समझकर दोनों घर से भाग गए। घायल बुजुर्ग को चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया। पिता के इलाज के कारण मानसिंह उस दौरान मामला दर्ज नहीं करवा पाया। 22 जुलाई को बुजुर्ग सीताराम की इलाज के दौरान मौत हो गई।


