दामाद ने चाकू से वार कर सुसर की हत्या की, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

दामाद ने चाकू से वार कर सुसर की हत्या की, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विवाद के चलते दामाद द्वारा ससुर की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना श्रीगंगानगर के साहूवाला की है। जहां पर देररात दामाद ने अपने ससुर की चाकू के वार से हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया। जानकारी मिलने पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद से ही दामाद और उसकी पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था। इसको लेकर ससुर ने कई मर्तबा दामाद को समझाया लेकिन बात नहीं बनी। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों एक दूसरे से दुश्मनी रखने लगे। गुरुवार देर रात सुभाष अपने ससुर वेदप्रकाश को मारने के इरादे से गांव भूकरका से साहूवाला आया। यहां वह अपने ससुराल पहुंचा और दीवार फांदकर अंदर घुस गया। परिवार में ससुर वेद प्रकाश और परिवार के अन्य लोग सोए हुए थो। सुभाष अपने साथ चाकू लेकर गया। उसने चाकू के ताबड़तोड़ वार किए। इससे वेद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |