पुत्र ने दूसरों के साथ मिलकर अपनी मां को धोखा देकर पुशतनी जमीन को हड़प लिया

पुत्र ने दूसरों के साथ मिलकर अपनी मां को धोखा देकर पुशतनी जमीन को हड़प लिया

बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने बड़ा बाजार स्थित एक दंपति पर अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वरी देवी पत्नी बाबूलाल व्यास पुरानी जेल रोड के ने कोतवाली पुलिस में लिखित रिपोर्ट दी कि मेरा पुत्र सुनील व्यास कुसुम जैन पत्नी सुरेन्द्र जैन पुत्र मूलचंद जैन निवासी 2 डिस्पेंसरी भुजिया बाजार हाल रुकमणी फ्लैट नं द्वितीय कोतवाली के सामने बीकानेर व इशु जैन पुत्र सुरेन्द्र के यहां पिछले चार सालों से कार्य कर रहा है जिसके कारण उन पर बहुत विश्वास था इसी विश्वास का फायदा उठाते हुए परेश्वरी को रुपयों की आवश्यकता होने पर मैने अपने पुत्र से कहा कि तो पुत्र ने कहा मै जहां काम करता हूं उनसे कह देते हूं वो कुछ सहायत कर देंगे तब परमेंश्वरी देवी ने कुसुम जैन के परिवार से बात की तो हम सहायत तो कर देंगे लेकिन जायदादा गिरवीी रखने पड़ेगी जिसके बदले 350000 रुपये देंगे तो परमेश्वर देवी ने कहा जमीन कैसे रखे हमारी संयुक्त संपति है बभी बंटवार नहीं हुआ है तो कौन गिरवी रखेगा। इस पर कुसुम जैन ने कहा कि हम पर विश्वास रखों हम दिलवा देंगे तो मै उनके विश्वास में आ गई और गिरवी के दस्तावेज तैयार करने का कहकर सब रजिस्टार ले गये तथा साथ में चैनसुख उर्फ सुनील, कुसुम जैन, सुरेन्द्र जैन तथा उनका पुत्र इशु जैन साथ में गये तथा मेरे से एक दस्तावेज पर लिखवा लिया। जमीन गिरवर रखकर 350000 हजार रुपये दे दिये। हमने रुपये और बाद में किश्तों सहित रुपये चुकता कर दिया। 3 अगस्त को जब मै अपनी जायदार के कागज लेने गई तो वो बोले आपने तो जमीन कुसुम जैन को बेच दी है तो मैने कहा हमने जमीन बेची नहीं थी गिरवरी रखी थी इतना कहने पर कुसुम जैन विक्रमय के कागजात दिखाये। इस तरह से मेरे पुत्र चैनसुख उर्फ सुनील भी अप्राथीगण, सुरेन्द्र जैन, कुसुम जैन, इशु जैन के साथ मिलीभगत करके धोखाधड़ी की है। इन सभी ने मिलकर करोड़ों रुपये की जमीन को एक अनपढ महिला से गिरवीनामा की आड़ में बैयनामा करवा लिया है। पुलिस ने चैनसुख उर्फ सुनील, सुरेन्द्र जैन, कुसुम जैन, इंशु जैन के खिलाफ 420, 467, 468,471, 475 व 120 बी भादस के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |