
तस्कर पुलिस का नाका तोड़कर भागे पुलिस ने किया पीछा तस्कर मौका देखकर हुए फरार, जीप से बरामद हुआ डोडा पोस्त






बीकानेर। जिले के राजियासर इलाके की छतरगढ़ रोड पर बुधवार सुबह जीप सवार बदमाश पुलिस नाका तोड़कर भाग निकला। बदमाश के नाका तोड़कर भागते ही पुलिस टीम ने पीछा शुरू कर दिया। अभी जीप कुछ ही दूर पहुंची थी कि सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंचती बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जीप की तलाशी ली तो उसमें 3.42 क्विंटल पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने थाना क्षेत्र की छतरगढ़-सूरतगढ़ रोड पर बुधवार सुबह नाका लगा रखा था। इस रोड पर पुलिस टीम आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान छतरगढ़ रोड पर स्कॉर्पियो आती नजर आई। इसे हाथ के इशारे से रोकना चाहा तो ड्राइवर गाड़ी भगा ले गया। वह जीप लेकर निकला तो पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया। वह अभी कुछ दूरी तक ही भागा था कि जीप सामने सड़क किनारे पेड़ से टकराकर बुरी तरह डैमेज हो गई। जीप का ड्राइवर नीचे उतरकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। जब तक पुलिस टीम पहुंचती उन्हें मौके पर जीप खड़ी मिली। जीप की तलाशी ली तो इसमें 3.42 क्विंटल पोस्त भरा हुआ था।
पुलिस के अनुसार, तस्कर का कनेक्शन जोधपुर हो सकता है। जिस सफेद रंग की जीप में पोस्त ले जाई जा रही थी। वह उदयपुर नंबर की है लेकिन अब तक की जांच में सामने आया है कि यह अभी जोधपुर के किसी आदमी के नाम रजिस्टर्ड है। ऐसे में पुलिस जीप मालिक के जरिए आरोपी तस्कर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है


