
कार में नशीली गोलियां भरकर ले जा रहा था तस्कर पुलिस ने दबोचा






श्रीगंगानगर। सदर थाना पुलिस ने को एक व्यक्ति को नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में नशीली गोलियां लेकर रीको इलाके में आया था। पुलिस ने रोका तो वह घबरा गया। उसकी घबराहट देखकर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास 1220 नशीली गोलियां मिली। उसने ये गोलियां कार में रखी हुई थी। पुलिस को इस इलाके में नशा लाए जाने की सूचना थी। इसी दौरान रीको इलाके में नजर रखी तो कार आती दिखाई दी। तलाशी ली तो इसमें नशीली गोलियां मिली।
सदर थाना पुलिस को होली के मौके पर इलाके में लोगों के नशा करने की आशंका थी। इसी के चलते रीको इलाके में नजर रखी गई थी। हनुमानगढ़ रोड पर रीको आवासीय कॉलोनी में पुलिस ने सामने से आ रही कार को रोका। इसमें सवार युवक मोहम्मदीन पुत्र बुल्लेशाह पुलिस पूछताछ में घबराया तो कार की तलाशी ली। कार में नशीली गोलियां मिलने पर उसे कार सहित थाने लाया गया। मोहम्मदीन लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के गांव हाकमाबाद का रहने वाला है। उसने अब तक नशीली गोलियों के सप्लायर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।


