
तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र भागा खुद की कार को किया आगे के हवाले





तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र भागा खुद की कार को किया आगे के हवाले
बीकानेर। पुलिस की नाकाबंदी तोड़े भागे तस्कर ने अपनी कार को आग के हवाले कर दिया। मामला जिले के दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक कार आई, जिसको पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो कार चालक रुकने की बजाय नाकाबंदी तोड़ते हुए भाग निकला और सीयासर चौहान के पास तस्कर ने अपनी कार में आग लगाकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की टीम आरोपी के पीछे लगी हुई थी, भागते हुए आरोपी को दबोच लिया गया। थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि आरोपी की पहचान श्यामलाल के रूप में हुई है जो अवैध नशे का तस्कर है और कई मामले मे वांटेड भी है। जेठाराम ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ही है।
ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया
जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपनी कार को आग लगाने के बाद वहां किसान के खेत में खड़े ट्रैक्टर से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए धर दबोच लिया। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई कि आरोपी के पास नशा था या नहीं। लेकिन प्रथमदृष्टया यह माना जा रहा है कि आरोपी ने अपनी कार में आग लगाई, इसका मतलब है कि कार में अवैध मादक पदार्थ था, इसलिए कार में आग लगाई ताकि नशा भी जल जाए और पहचान भी नहीं हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।




