Gold Silver

महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय मे रविवार को छठा दीक्षान्त समारोह मनाया जायेगा

 

बीकानेर रविवार को महाराज गंगासिह विश्वविद्यालय मे छठा दीक्षान्त समारोह  श्री कलराज मिश्र, माननीय राज्यपाल राजस्थान एव

कुलाधिपति महोदय की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगा।

में परीक्षा 2019 की 1.05 लाख उपाधियों एवं 06 संकायों के 55 शोधार्थियों को दिया वाचस्पति (पीएच.डी.) की उपाधियां प्रदान की जाएगी। दीक्षान्त समारोह में राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू की छात्रा गंजून  तोदी को कुलाधिपति पदक, श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर की छात्रा, सुश्री मोनारानी मुंजाल को कुलपति पदक, स्नातक वाणिज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बिनानी कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की छात्रा सुश्री साक्षी पुरी को आई.सी.एस.आई. अवार्ड प्रदान किया जाएगा, साथ ही परीक्षा 2019 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 56 अभ्यर्थियों को स्वर्ग पदक प्रदान किया जाएगा। दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित स्मारिका दीक्षा का

विमोचन किया जाएगा।

प्रेसवार्ता मे कुलपति विनोद कुमार ने बताया की दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप  राजेन्द्र सिंह यादव, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप प्रो. पॉल रोबिन्स, डॉयरेक्टर, नेल्सन इन्स्टिट्यूट ऑफ एन्वायरमेन्टल स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉसिन, मेडिसन (यू.एस.ए.) होंगे। दीक्षान्त समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा संविधान की प्रस्तावना एवं

अनुच्छेद 51 क में वर्णित मूल कर्त्तव्यों का वाचन किया जाएगा। तत्पश्चात् माननीय कुलाधिपति महोदय की अनुमति से कुलपति द्वारा विद्यार्थियों को दीक्षान्त मंत्र दिया जाएगा। दीक्षान्त समारोह के एक दिन पूर्व पूर्वाभ्यास किया जाएगा जिसमें विद्या परिषद् एवं प्रबन्ध बोर्ड सदस्य, संकायाध्यक्ष कुलपति एवं कुलसचिव उपस्थित रहेंगे।

दीक्षान्त समारोह में प्रबन्ध बोर्ड एवं विद्या परिषद् के माननीय सदस्यगण, पदक एवं विद्यावाचस्पति की उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित पोशाक में विश्वविद्यालय में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। दीक्षान्त समारोह में माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय की अनुमति उपरान्त ऑनलाइन दीक्षान्त समारोह की समाप्ति पश्चात् कुलपति महोदय द्वारा विद्यार्थियों को उपाधि एवं पदक प्रदान किये जाएंगे

Join Whatsapp 26