जलदाय मंत्री के गृह जिले में ठीक नहीं है हालात,कनेक्शन की नहीं मिलती है फाइल

जलदाय मंत्री के गृह जिले में ठीक नहीं है हालात,कनेक्शन की नहीं मिलती है फाइल

बीकानेर। एक तरफ तो गर्मी की मार ओर दूसरी ओर जलदाय विभाग कार्यालयों में गैरजिम्मेदाराना हरकतें। कुछ ऐसे ही हालात है प्रदेश के जलदाय मंत्री के गृह जिले के। जहां जलदाय विभाग कार्यालयों में कामकाज के हालात बद से बदतर है। एक ऐसा ही मामला नयाशहर स्थित जलदाय कार्यालय का है। जहां पानी कनेक्शन के लिये आवेदक की फाइल ही गायब हो जाती है। जानकारी मिली है कि राधा कृष्ण कॉलोनी श्रीरामसर की निवासी दीपिका रंगा ने पानी कनेक्शन के लिये मार्च के प्रथम सप्ताह में फाइल लगाई थी। इस दौरान लॉकडाउन लग गया और कर्मचारियों को वर्क टू होम के आदेश दे दिए गये। लेकिन लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद जब कार्यालय खुले तो आवेदक के पति अशोक कुमार रंगा ने कार्यालय में संपर्क किया। तो कार्मिक ने एईएन नौशाद के पास फाइल होना बताया। जब अशोक कुमार ने एईएन से संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि फाइल गुम हो गई है। फाइल का पता लगावाकर आपका कनेक्शन करवाने की बात कही। किन्तु समय बीतता गया। न तो फाइल मिली और न ही पानी का कनेक्शन हुआ। ऐसे में आज दिनांक तक कनेक्शन नहीं होने से आवेदक परेशान हो रहा है। उनकी शिकायत है कि एईएन नौशाद फोन नहीं उठा रहे है।
महज बैठकें होती है,धरातल पर काम नहीं
हालात ये है कि जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों की आएं दिन बिजली,पानी व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिये बैठकें होती है। लेकिन वस्तुस्थिति में धरातल पर काम नहीं होने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। आमजन ने जलदाय मंत्री व जिला कलक्टर से आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेने की बात कही।
वर्जन
लॉकडाउन के दौरान कार्यालय बंद होने से फाइल इधर-उधर हो गई है। जल्द ही उसका पता लगाकर आवेदक का कनेक्श प्रक्रिया कर दी जाएगी।
नौशाद एईएन,नयाशहर जलदाय विभाग कार्यालय

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |