
श्रीलंका में हालात बेकाबू, राष्ट्रपति के भागने के बाद अब प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया






कोलंबो. आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात बेकाबू हो गए है। रविवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने के बाद भी प्रदर्शनकारियों न विक्रमसिंघे का घर फूंका। 13 जुलाई को श्रीलंका के राष्ट्रपति भी इस्तीफा देंगे। गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे। राष्ट्रपति राजपक्षे नौसेना के जहाज पर सवार होकर कोलंबो से भाग गए। वहीं श्रीलंका में अगले राष्ट्रपति का नाम तय हुआ। 30 दिन के लिए स्पीकर महिन्द्रा यापा अभयवर्धने अंतरिम राष्ट्रपति बनेंगे।


