
बड़ी खबर: चंडीगढ़ में हवाई हमले की वॉर्निंग, गूंज रहे सायरन, लोगों को घरों में रहने की हिदायत






बड़ी खबर: चंडीगढ़ में हवाई हमले की वॉर्निंग, गूंज रहे सायरन, लोगों को घरों में रहने की हिदायत
चंडीगढ़ में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। वॉर्निंग एयरफोर्स स्टेशन से जारी की गई। शहर में सायरन की आवाजें गूंज रही हैं। प्रशासन ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। लोगों से घरों की खिड़कियों से भी दूर रहने को कहा गया है। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ थोड़ी देर में बैठक करने वाले हैं।
जम्मू-कश्मीर CM हालात का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का काफिला उधमपुर के रास्ते जम्मू की ओर रवाना हुआ। सीएम कल रात जम्मू शहर और रीजन के अन्य जिलों में पाकिस्तानी हमलों की नाकाम कोशिश के बाद हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू जा रहे हैं।
बगलिहार बांध का एक गेट आज भी खुला
रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध का एक गेट शुक्रवार को भी खुला हुआ है। बीते दिन बांध का एक गेट खोला गया था।


