नत्थुसर गेट पर प्रशासन के भय से दुकानदार स्वयं हटा रहे कब्जे - Khulasa Online नत्थुसर गेट पर प्रशासन के भय से दुकानदार स्वयं हटा रहे कब्जे - Khulasa Online

नत्थुसर गेट पर प्रशासन के भय से दुकानदार स्वयं हटा रहे कब्जे

बीकानेर. नगर निगम की ओर से पूरे शहर में जगह-जगह अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया जा रहा है। शहर के कई इलाकों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। मुख्य चौराहों और चौकों से अतिक्रमण हटाने से जहां आमजन काफी खुश नजर आ रहा है वहीं कुछ दुकानदार इसका विरोध भी करते नजर आ रहे है। अब नगर निगम का जाप्ता पुराने शहर यानि परकोटे की तरफ अवैध अतिक्रमण हटाने चला है। करीब दो दिन पहले नत्थूसर गेट व गोकूल सर्किल के पास अवैध अतिक्रमण वाली जगहों पर लाल निशान लगाए गए है। इसी के चलते अब नत्थूसर गेट के दुकानदारों व निवासियों को अब भय होने लगा है कि किसी भी समय नगर निगम व पुलिस जाप्ता आकर इनकी दुकानों व घरों के आगे अवैध कब्जे हटा सकते है। इसी को लेकर शनिवार को नत्थूसर गेट व गोकूल सर्किल के पास दुकानदारों ने स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटा रहे है। जिससे इन दुकानदारों को ज्याद नुकसान नहीं हो। शहर में पिछले कई दिनों से लगातार अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों व अवैध अतिक्रमियों के मन में भय होने लगा है। साथ ही इन दुकानदारों की यह पहल भी काफी सराहनीय है। अगर सभी दुकानदार ऐसा करने लग जाएं तो शहर अपने आप स्मार्ट बन जाएगा। गोकूल सर्किल के पास कई दुकानदारों ने टीन शेड व चौकियां बना रखी है। अब वे इन चौकियों को स्वयं ही तुड़वाकर अतिक्रमण हटा रहे है। इससे पहले नगरनिगम ने इन दुकानदारों को अतिक्रमण स्वयं हटाने की मोहलत भी दे रखी है। लगातार चल रही अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर शहरवासी जागरूक होने लगे है। संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को रोजाना कई जगह हो रखे अवैध अतिक्रमण की शिकायत पहुंच रही है। ऐसे में संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर की सक्रियता के चलते शहर के कई इलाकें अब अतिक्रमण मुक्त नजर आने लगे है। दूसरी ओर शहर में अब यह भी चर्चा है कि अब कौनसे मौहल्ले व चौके-चौराहों की बारी आएंगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26