
बीकानेर में जगह दुकानदार बेच रहा था नकली सामान, पुलिस ने किया जब्त






बीकानेर में जगह दुकानदार बेच रहा था नकली सामान, पुलिस ने किया जब्त
बीकानेर। मल्टीनेशनल कंपनियों के नकली सामान पर पुलिस ने दबिश दी है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने शांति टॉवर में की है। जहां पर एसके बेल्ट की दुकान में दबिश देकर मल्टीनेशनल कंपनियों के नकली सामान को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से टाईटन कंपनी की 61 घड़ी, फास्टट्रैक की 151 घडी और 40 चश्में सहित कुल 252 नग कब्जे में लिए है। पुलिस ने दुकान के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


