शहर की इस दुकान के दुकानदार ने स्कूली छात्रा से बोला आई लवयू, छात्राओं ने युवक को दुकान से बाहर लाकर पीटा

शहर की इस दुकान के दुकानदार ने स्कूली छात्रा से बोला आई लवयू, छात्राओं ने युवक को दुकान से बाहर लाकर पीटा

शहर की इस दुकान के दुकानदार ने स्कूली छात्रा से बोला आई लवयू, छात्राओं ने युवक को दुकान से बाहर लाकर पीटा
नागौर। मोबाइल का रिचार्ज कराने आई एक स्कूली छात्रा से दुकानदार ने बदतमीजी की। इसके बाद लडक़ी अपनी सहेलियों के साथ आई और दुकान से बाहर निकालकर दुकानदार की पिटाई कर दी। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ के बीच में स्कूली छात्राएं दुकानदार को खरी-खोटी सुनाई दे रही है।
मामला डीडवाना जिले के कुचामन सिटी का है, जहां क्षेत्र की लड़कियां अचानक एक दुकान के बाहर इक_ा हो गई और दुकानदार को बाहर निकलने के लिए कहा। इसके बाद दुकानदार बाहर निकला तो लड़कियों ने उसकी पिटाई कर दी।
छात्राओं ने कहा- वे दुकान पर रिचार्ज करवाने आई थी। इस दौरान दुकानदार ने उनसे बदतमीजी की। दुकानदार ने कहा- पहले आई लव यू बोलो, फिर रिचार्ज करूंगा। वह रिचार्ज के पैसे भी नहीं ले रहा था। एक लडक़ी का हाथ भी दुकानदार ने पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। इसका विरोध किया तो दुकानदार ने लड़कियों को ही धमकाना शुरू कर दिया।
लड़कियों ने कहा- इसी बदतमीजी के कारण गुस्सा आया। हम सभी एक क्लब की सदस्य है और दुकानदार को सजा मिलनी चाहिए। इसके बाद लड़कियों ने व्यक्ति की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को मौके पर बुलाकर व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया।अभी तक इस संबंध में कोई एफआईआर या शिकायत कुचामन सिटी थाने में पेश नहीं की गई है। हालांकि मामले में आरोपी दुकानदार को पुलिस ने शांति भंग में पकड़ा है।डीएसपी अरविंद बिश्नोई ने बताया कि हमने स्वत: संज्ञान पर आरोपी दुकानदार को पकड़ लिया है, छात्राओं को थाने में बुलाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |