सीवरेज कनेक्शन के रूपये ले लिये,निगम में नहीं हो रही सुनवाई

सीवरेज कनेक्शन के रूपये ले लिये,निगम में नहीं हो रही सुनवाई

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नगर निगम किस तरह काम करता है,जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है और अपने काम करवाने के लिये एक साधारण व्यक्ति को अपनी चप्पले घिसवाते घिसवाते थक जाते है। लेकिन उनके शिकायती पत्र भोलाराम के जीव हो जाते है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है कि जिसमें एक आवेदक ने सीवरेज संयोजन के रूपये भरने के बाद भी आज दिनांक तक रसीद नहीं दी गई है। शिकायतकर्ता एड सुधीर कुमार सोलंकी ने बताया कि नगर निगम के कार्मिकों द्वारा घर घर सीवरेज संयोजन के लिये उन्होंने मुरलीधर व्यास कॉलोनी के निगम कार्मिक को 250 रूपये दिये गये। जिसकी बार बार शिकायत करने के बाद भी आज तक मेरी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है। इतना ही नहीं राजस्थान संपर्क पोर्टल और नगर निगम हेल्पलाइन सेन्टर पर उनकी शिकायत दर्ज है। लेकिन पांच से ज्यादा बार शिकायत करने के उपरान्त भी समस्या जस की तस बनी हुई है और विभागीय जबाब शिकायत का निस्तारण कर इतिश्री कर लेने का आता है। सोलंकी ने कहा कि हालात यह है कि जिस सीवरेज का संयोजन किया गया है,वह जाम पड़ रहती है। मुरलीधर के सफाई निरीक्षक और वार्ड पार्षद सुधा आचार्य को भी इस बारे में अवगत कराने के उपरान्त भी पिछले तीन साल से मामला उलझा पड़ा है। जब इस बारे में निगम के स्थानीय कार्मिक से मिला तो उनका जबाब रसीद नहीं मिलना बताया। एड सोलंकी ने कहा कि जब उन्होंने दुबारा पैसे जमा की बात कही तो निगम कार्मिकों ने साफ मना कर दिया कि दुबारा रूपये जमा नहीं होंगे।

पांच बार से ज्यादा शिकायत,फिर भी हल नहीं
सोलंकी की ओर से संपर्क पोर्टल में 28 सितम्बर,2 नवम्बर,19 दिसम्बर,3 जनवरी में शिकायत दर्ज करवाने के साथ साथ बीकानेर नगर निगम में भी दो बार शिकायत दर्ज करवा चुके है। यहीं नहीं जिला कलक्टर कार्यालय में भी दो दफा इस मामले की गंभीरता को उठा चुके है। किन्तु सुनवाई नहीं हो रही है। मजे की बात यह है कि अगर 250 निगम के खाते में जमा नहीं हुए तो वे रूपये गये कहां।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |