
घर के नौकर ने मालिक को लगा दिया लाखों का फटका, देर रात रुपये सहित युवक को पकड़ा





खुलासा न्यूज बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के सादुलगंज में एक नौकर अपने ही मालिक को लाखों रुपए का चूना लगा गया। मालिक ने सदर पुलिस को सूचना दी। पुलिस देररात को ही पीडि़त घर पहुंच कर नौकर के बारे में पूछताछ की।
ड्यूटी ऑफिसर एएसआई रामफूल मीणा ने बताया कि सादुलगंज में मधुसुधन अग्रवाल का मकान है। उनके यहां बिहार निवासी बिजयकुमार नौकर है। मधुसुधन शुक्रवार को तीन लाख रुपए थैले में डालकर बैंक जाने के लिए रखे थे लेकिन कोई काम होने से बैंक नहीं जा सका। वह रुपयों का थैला घर में एक आलमारी में ही रखकर भूल गया।
शात बजे से नौकर गायब
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि नौकर बिजयकुमार शाम सात बजे घर से कोई काम जाने का कह कर निकल गया जो देररात तक वापस नहीं आया। करीब 11 बजे उन्होंने आलमारी चैक की तो रुपयों का थैला गायब मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त से नौकर के बारे में पूरी पड़ताल की।
आधार कार्ड, वह भी लग रहा फर्जी
एएसआई मीणा ने बताया कि मकान मालिक मधुसुधन के पास नौकरी की कोई फोटो नहीं थी। उसके पास से केवल एक आधार कार्ड मिला जो फर्जी लग रहा है। पुलिस ने पीडि़त के बताए हुलिए के अनुसार जिले के सभी थानों में वायरलैस करवाया। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी निगरानी करवाई लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
देर रात को रुपये सहित तीन जनों को पकड़ा
देर रात को पुलिस ने तीन लोगों को कोतवाली थाना क्षेत्र के एक घर से तीन लडक़ों को पकड़ा बताया जा रहा है कि उनसे 3 लाख रुपये भी बरामद कर लिये थे। लेकिन पुलिस रात तक इस बारे में आनाकानी करती नजर आई।


