पवनपुरी क्षेत्र में शव मिलने से फैली सनसनी

पवनपुरी क्षेत्र में शव मिलने से फैली सनसनी

बीकानेर। शहर के जेएनवी थाना क्षेत्र में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी मिली है कि नागणेची मंदिर के आगे स्थित आर्य हॉस्पिटल के सामने एक जने का शव मिला। जिसकी सूचना के बाद एक बारगी हडकंप सा मच गया। सूचना मिलने के बाद शव को लेने पहुंंची एम्बूलेंसकर्मी को शव उठाने नहीं दिया गया। मामला गर्म होता देख जेएनवी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी गई। शव किसका है और शव को न उठाने देने का विवाद क्या रहा। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Join Whatsapp 26