उपभोक्ताओं के खाते का तैयार हो गया है सुरक्षा कवच

उपभोक्ताओं के खाते का तैयार हो गया है सुरक्षा कवच

नई दिल्ली: बैंक खाता चलाना भी अपने आप में एक चुनौती ही है. भले आपके खाते में रखे पैसे को चोरी से बचाने के लिए तमाम सुरक्षा उपाय मौजूद हैं. बावजूद इसके आपके खाते में कितना पैसा रखा है, इसकी जानकारी निकालना बेहद आसान है. मसलन, आपके डेबिट कार्ड और पिन की मदद से कोई भी दोस्त या परिजन एटीएम जाकर खाते से रखे पैसे का ब्यौरा ले सकता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपके लिए एक नया सुरक्षा कवच लाया है.

SBI ने बढ़ाई खाताधारकों की सुरक्षा कवच
एसबीआई ने एक नया सुरक्षा कवच तैयार किया है. एसबीआई खाताधारकों के बैलेंस (Balance) और मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) की जानकारी अब कोई दूसरा नहीं ले सकेगा. अगर किसी ने एटीएम (ATM) से आपके खाते का बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए रिक्वेस्ट डाला तो तुरंत एसएमएस के जरिए आपको अलर्ट कर दिया जाएगा. अगर ये रिक्वेस्ट खाताधारक ने नहीं किया है तो तत्काल एकांउट ब्लॉक किया जा सकता है.  बैंक ने ट्वीट के जरिए लोगों से ये जानकारी शेयर की है.

Join Whatsapp 26