
शिक्षामंत्री के भतीजे के घर चोरी के पांच दिन बाद भी नहीं खुला चोरी का राज






बीकानेर. पांच जुलाई देररात को शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला के भतीजे नरेन्द्र कल्ला के डागा चौक स्थित मकान में चोरी की वारदात हुई थी, वारदात की घटना के बाद सुबह एसपी व एएसपी सहित पुलिस के सभी थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं डॉग स्क्वायर्ड की ओर से पूरी तरह से छानबीन की गई। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि शक के आधार पर कई जनों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ है। एक तरफ तो पुलिस ऑपरेशन साइबर क्लीन चला रही है, वहीं दूसरी ओर शहर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसमें शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र को चोरों ने अपना गढ़ बना रखा है। नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, अन्त्योदय नगर, रंगा कॉलोनी और वहीं शहर के अंदरूनी क्षेत्र में भी लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से शिक्षामंत्री के भतीजे के घर हुई चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, तो आमजन के घर हुई चोरी की अभी तक कोई सुनवाई व सुराग नहीं लगा है। ऐसी में पुलिस की गंभीरता पर भी सवाल उठने लगे है। शहर के लोगों ने बताया कि पुलिस को कुछ लोगों की जानकारी पहले दे दी थी, जो इस मोहल्ले में संदिग्ध थे, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो इसका खामियाजा शहर में चोरी की वारदात होना है।
देररात तक खुली रहती है दुकानें
जस्सुसर गेट, एमएम ग्राउंड, मोहता चौक, बारहगुवाड़ चौक, नत्थूसर गेट, पीबीएम अस्पताल के आगे, कोठारी अस्पताल के आगे, मुरलीधर व्यास कॉलोनी चौराहे, शीतला गेट आदि क्षेत्रों में देररात तक लोगों का जमावड़ा रहता है। यह दुकानें पूरी रात खुली रहती है। इन दुकानों में नशे के कारोबार का भी सामान मिलता है। जबकि प्रशासन के आदेश के बावजूद भी इन क्षेत्रों में दुकानें 10 बजे के बाद भी खुली रहती है। पुलिस भी इन दुकानों के आगे गश्त करके निकल जाती है। कई बार तो पुलिस के जवान भी देररात तक इन दुकानों के आगे खड़े मिल जाते है। ऐसे में इन दुकानों से अवैध नशे के कारोबार को बंद कर कार्रवाई करने की अमल में लानी चाहिए।


