
कोरोना की दूसरी लहर लगातार बरपा रही कहर,दूसरी रिपोर्ट में आएं इतने पॉजिटिव





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रकोप और लगातार नए मरीजों के बढऩे का सिलसिला जारी है रोजाना आ रहे मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को जहां पहली रिपोर्ट में 565 पॉजिटिव आए है। वहीं शाम को जारी दूसरी सूची में 169 नये मरीज रिपोर्ट हुए है। इसको मिलाकर आज कुल 734 संक्रमित मामले सामने आएं है। इसमें फिर युवा वर्ग ज्यादा संक्रमित मिला है। 45 वर्ष तक के 445 तथा उससे ऊपर के 183 लोग पॉजिटिव आये हैं। महिलाएं 253 व पुरुष 375 पॉजिटिव आये हैं। रिपीट पॉजिटिव भी प्रतिदिन आ रहें हैं आज भी 13 लोग रिपीट पॉजिटिव आये हैं।।
वहीं राहत भरी बात यह भी है कि सोमवार को 723 ठीक हुए तो मंगलवार को 869 रिकवर हुए। वर्ष 2021 में कल तक 99181 जांचे हुयी उनमे 14487 पोजिटिव आये 5749 डिस्चार्ज हुए , 113 की मृत्यु हुई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |