Gold Silver

खुलासा की खबर पर लगी मुहर, बीकानेर के सीएमएचओ होंगे डॉ. बी.एल.मीणा, जारी हुए आदेश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के पद पर अब एक बार फिर से डॉ. बी.एल. मीणा का पदस्थापन कर दिया गया है । बीकानेर में बीते 6 माह से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद को लेकर खींचतान चल रही थी। आज इस पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया है अब डॉ चाहर की जगह एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले डॉक्टर बी एल मीणा को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त कर दिया है।

 इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग एवं पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग नरेन्द्र कुमार बंसल ने आज एक आदेश जारी कर दिए है। इसमें बताया है कि डा. बनवारी लाल मीणा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को उनके पूर्व पदस्थापन स्थान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर के पद पर कार्यग्रहण करवाये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। यह आदेश राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की पालना के तहत जारी किए गए हैं।

खुलासा की खबर पर लगी मुहर
खुलासा ने बीकानेर के सीएमएचओ पद की जिम्मेदारी डॉ. बी.एल.मीणा को दिए जाने संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। अभी-अभी इस संबंध में आदेश जारी हुए है।

Join Whatsapp 26