Gold Silver

बीकानेंर में नहीं थम रहा कोरोना का दायरा,फिर नये आएं संक्रमित केस

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना लगातार तांडव मचा रहा है। निरन्तर कोरोना के नये नये मामले अलग अलग क्षेत्रों से सामने आ रहे है। जिसके चलते पॉजिटिवों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी अभी आई रिपोर्ट में  नये 3 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए है। पहली लिस्ट में दो बड़ाबाजार व एक नत्थूसर गेट से आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में 2560 जिटिव केस हो गये है। वहीं 1828 जनों को कोविड सेन्टरों से छ्ट्टी मिल चुकी है। शनिवार रात तक जिले में 673 एक्टिव केस रह गये है।

Join Whatsapp 26