
जर्जर पड़ा है 800 विद्यार्थियों वाला स्कूल, कभी भी हो सकता है हादसा, इस डर से ग्रामीण बैठे धरने पर, मौन है विभाग






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सरकारी विद्यालय में कभी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसको देखते हुए स्कूल के बच्चे व उनके परिजन दो दिन धरने पर बैठे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग है कि अपनी आंखे मूंद हुए बैठा है। मामला रायसर गांव के सीनियर सैंकडरी स्कूल से जुड़ा है। जहां पर करीब 800 की संख्या वाला सरकारी स्कूल जर्जर हालात में है। ग्रामीणों का कहना है कि इस हालात में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में ग्रामीणों ने पहले स्कूल पर तालाबंदी शुरू की, अब धरने शुरू कर दिया है। बुधवार से जारी इस धरने को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी ध्यान देने की बजाय अपनी आंखे मूंदकर बैठे है। स्कूल में पढऩे वालों बच्चों ने बताया कि कुछ ही दिनों बाद उनके प्रथम टेस्ट होने है, लेकिन इस तरह धरना-प्रदर्शन के कारण उनकी पढ़ाई ही बंद पड़ी है, ऐसे में टेस्ट कैसे होंगे, इसकी चिंता सता रही है। धरना पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि हमारी मांगे व्यक्तिगत नहीं है बल्कि सैकड़ों छात्रों की हितों के लिए है। ऐसे में प्रशासन को आगे आकर स्कूल के हालात को देखना चाहिए और छात्रों के लिए स्कूलों में निर्माण करवाया जाना चाहिए ताकि छात्र बिना किसी डर के पढ़ाई कर सके। ग्रामीणों ने कहा कि अगर रविवार तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। आज धरना स्थल पर प्रभुदयाल सारस्वत पहुंचे और ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोया दिलाया। सारस्वत ने कहा कि जहां पर छात्रों को उनकी जरूरत पड़ेगी वो तैयार मिलेंगे।


