Gold Silver

स्कूल प्रधानाचार्य ने 20 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला, जानिए क्या है आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षकों को स्कूल में आने से रोकने व राजकार्य में बांधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। मामला पूगल थाना क्षेत्र के अमरपुरा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का है। इस संबंध में स्कूल प्रधानाचार्य बजरंग स्वामी द्वारा 20 नामजद सहित 50-60 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 23 जुलाई की है। प्रधानाचार्य का आरोप है कि आरोपियों ने उसे व साथी स्टाफ को स्कूल में प्रवेश करने से रोका तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर रामचंद्र दान, मूलाराम, खेमाराम, धुड़ाराम, आसुराम, सांवताराम, मगाराम, रणजीतसिंह, जीवणराम, बिसनाराम, सोहनलाल, बद्रीप्रसाद, द्वारकाप्रसाद, रतनलाल, राजेश, राजेश, देबूराम, मेघसिंह, अनोपाराम, आसुसिंह एवं 50-60 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26