
स्कूली बस अचानक जमीन मे धंसी मचा हड़कंप






बीकानेर में जूनागढ़ के पास धोबीधोरा इलाके में लखावत व्यास चौक में एक स्कूली वैन पाइप लाइन में धंस गई। इससे वैन में सवार स्कूली टीचर नीचे गिरते बचे। सड़क पर पाइप लाइन का पानी भी बह रहा है। कुछ माह पूर्व इस इलाके में नई पेयजल लाइन डाली गई थी। इसके बाद उसे मिट्टी से भर दिया गया।पाइप लाइन लगाने में छोड़ी गई कमियों की वजह से अनेक स्थानों से पानी रिसाव हो रहा है। इसके चलते वाहनों के पहिये भी इसमे धंस रहे हैं। पाइप लाइन के बाद से पूरी सड़क भी जर्जर हो चली है। स्थानीय लोगों ने इस पर रोष जताते हुए बताया कि जूनागढ़ के आगे निर्माण कार्य के कारण पूरा ट्रैफिक इस और डाइवर्ट कर दिया जाता है। यहाँ कि पूरी सड़क खराब है। मिट्टी उड़कर घरों में आती है।


