Gold Silver

पैसों के लेनदेन को लेकर चला मौत का मंजर,लाठी भाटा जंग के साथ गाडिय़ों से हुआ हमला,देखें वीडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग के सरदारशहर तहसील के गांव भादासर में दो गुट पैसों के लेनदेन को लेकर आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से ईंट भाटा ओर लाठीया जमकर चली।मामले ने कुछ ही देर में आग की तरह तूल पकड़ लिया। दोनो पक्षो ने ट्रैक्टर व पिकअप गाडिय़ों से एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने लगे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में मानो मौत का मंजर खुले आम चल रहा हो। वंही इस घटना को देखने वाले तमाशाबिनों में सनसनी फैल गयी। इस पूरी घटना में तीन पिकअप को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर टक्कर मारते हुए देखा गया वहीं ट्रैक्टर भी हमला किया जा रहा है। फिल्मी अंदाज में चली जंग रोंगटे खड़े करनी वाली थी। हाईवे पर हुई इस लड़ाई के दौरान आसपास के लोगों में मोत का भय भी देखने को मिला। कुछ मिनटों तक आतंक का यह नंगा खेल चलता रहा।वही इस लड़ाई में कुछ युवक भी सड़क पर दिख रहे है कुछ युवक इस लड़ाई को शांत करवाते हुवे भी दिख रहे है पर ट्रैक्टर व पिकअप चालक तेज रफ्तार में आकर एक दूसरे की जान लेने की कोशिश कर रहे हैं । आपस में लाठियों और डांडो जमकर चले । इस पूरे घटनाक्रम में सूत्रों के अनुसार कई लोगों को चोटे आने की भी खबर मिल रही है इसी मामले को लेकर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है इस घटना के दौरान हाईवे से यातायात भी प्रभावित हुआ।

https://youtu.be/PacDua8WgqM

Join Whatsapp 26