Gold Silver

मंत्री कल्ला के दौरे के बीच नौटंकी : अभी तक टंकी से नहीं उतरे सरपंच, पुलिस ने जड़ा ताला, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  पिछले कई दिन से बीडीओ को सस्पेंड करने और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई से काराने की मांग के संबंध में पंचायत समिति के सामने धरना लगाकर बैठे सरपंचों ने मांगें मनवाने के लिए नई नौटंकी कर डाली। प्रभारी मंत्री डॉ.बीडी कल्ला के सूरतगढ़ आने और पंचायत समिति में बैठक में शामिल होने की जानकारी मिलते ही तीन सरपंचों, एक पंच और एक सरपंच प्रतिनिधि ने टंकी पर चढ़ने की प्लानिंग कर डाली। प्रभारी मंत्री के पहुंचने के साथ ही तीन सरपंच और दो सरपंच प्रतिनिधि वार्ड 14 में शिवबाड़ी के पास टंकी पर चढ़ गए। इनमें जानकीदासवाला के सरपंच धनराज चौहान, पालीवाला के सरपंच ओमप्रकाश दुगेसर,13 एसडी केसरपंच महावीर मेघवाल, सरदारगढ़ के सरपंच प्रतिनिध पलविंद्र तथा पालीवाला के पंच नेत भट्‌टी शामिल हैं।

करीब 6 घंटे बाद टंकी से सरपंच नहीं उतरे है। सरपंच बीडीओ अभिमन्यु चौधरी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग पर अड़े है। समझाइश के दौरान बसपा नेता और सीआई के बीच विवाद हो गया। मौके पर मौजूद नेताओं ने मामला शांत करवाया। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को बाहर कर टंकी परिसर पर ताला जड़ दिया है। सरंपचों के समर्थन में दूसरे सरपंच अब धरने की तैयारी कर रहे है। टंकी के पास धरना लगाने की तैयारी हो रही है।

पंचायत समिति में है गुटबाजी
असल में पंचायत समिति में 49 सरपंचों में दो गुट बने हुए हैं। इनमें एक गुट में करीब पंद्रह और दूसरे में करीब 34 सरंपच है। बीडीओ को लेकर दोनों गुटों में मतभेद है। पंद्रह सरपंचों वाले गुट में शामिल सरपंच लगातार बीडीओ अभिमन्यु चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि बीडीओ के कथित भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से की जानी चाहिए। साथ ही बीडीओ चौधरी को सस्पेंड भी किया जाना चाहिए।

प्रशासन के फूले हाथ-पांव
मंत्री की बैठक के दौरान सरपंचों के टंकी पर चढ़ जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। डीएसपी शिवरतन गोदारा, सीआई रमकुमार लेघा और एसडीएम कपिल यादव मौके पर पहुंचे तथा सरपंचों से बातचीत शुरू की। टंकी पर चढ़े सरपंच मांग पर अड़े रहे। देर शाम तक सरपंच टंकी पर चढ़कर विरोध जताते रहे। वहीं प्रशासन के उन्हें उतारने के प्रयास जारी थे।

Join Whatsapp 26