
2 बच्चों का एक ही नाम व जन्मतिथि, पिता और पता अलग, दोनों के ‘पापा’ परेशान





2 बच्चों का एक ही नाम व जन्मतिथि, पिता और पता अलग, दोनों के ‘पापा’ परेशान
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने एक ही आधार नंबर दो बच्चों को जारी कर दिया है। एक बच्चा जोधपुर जिले का तो दूसरा उदयपुर जिले का है। दोनों के आधार कार्ड जन्म के समय बने थे। बता दें कि पांच-छह साल बाद बच्चे अब स्कूल में पहली कक्षा में आए और स्कूल ने बच्चों को डेटा यूडाइज पर ऑनलाइन करने की कोशिश की, तब यूआईडीएआई की त्रुटि सामने आई। यूआईडीएआई की इस गलती ने दोनों बच्चों को अधरझूल में लटका दिया है।
दोनों बच्चों के पिता परेशान हैं। वे ई-मित्र, आधार सेवा केंद्र यहां तक की यूआईडीएआई के दिल्ली ऑफिस तक जा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। दोनों बच्चों का नाम खुशाल है और दोनों की जन्मतिथि एक है। आधार नंबर भी एक सा है। लेकिन दोनों के पिता का नाम अलग है और घर का पता अलग है। उदयपुर के खुशाल के पिता ग्रेनाइट व्यापारी संजय कोटियाल और जोधपुर में खुशाल के पिता ऑटो चालक राजेंद्र परिहार हैं। स्कूल की मदद से दोनों परिवार संपर्क साधकर इस गड़बड़ी को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मामले को टाल रहे हैं।


