
जिस बर्खास्त एसएचओ सीमा जाखड़ को पुलिस फरार बता रही है वो अपनी ही शादी जमकर कर रही है डांस






जोधपुर। 10 लाख लेकर तस्करों को भगाने वाली बर्खास्त स्॥ह्र सीमा जाखड़ अपनी शादी समारोह (मेहंदी-हल्दी) में जमकर नाची। जिस सीमा को पुलिस फरार बता रही है, वह जोधपुर के मंडोर रोड स्थित मैरिज गार्डन में बेफिक्र होकर एंजॉय कर रही थी। ष्ठछ्व की धुन पर रिश्तेदारों के साथ खूब झूमी। रविवार को उसकी शादी सुखराम कालीराणा से होने जा रही है। उधर, सिरोही के एसपी का कहना है कि फिलहाल उससे जुड़े मामले की तफ्तीश चल रही है। उनके डिप्टी सीमा को फरार बता रहे हैं। अब पुलिस ही जाने कि फरारी की परिभाषा क्या है।
मंडोर क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन में रविवार को सीमा भोपालगढ़ क्षेत्र निवासी सुखराम के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रही है। शनिवार की रात लेडीज संगीत में सीमा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर काफी देर तक डांस किया। उसके परिजनों का कहना है कि जांच में सच सामने आ जाएगा। ऐसे में फिलहाल तो यह वक्त शादी को एंजॉय करने का है। ऐसे में हम लोग सीमा की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं।कोई कह रहा जांच हो रही, कोई कह रहा फरार है
पुलिस सेवा से बर्खास्त किए जाने के बाद सिरोही पुलिस को सीमा की तलाश है। सिरोही के स्वरूपगंज थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सभी आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। डीएसपी मदन सिंह ने भी फरारी की पुष्टि की है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि फिलहाल इस मामले में वे कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते। मामले की तफ्तीश जारी है। ऐसे में कुछ बोलना उचित नहीं होगा।


