
पुरानी गिन्नाणी में गिरी मकान की छत, नींद में सोया हुआ है निगम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस महीने लगातार हुई तेज़ और रिमझिम बारिश के बाद पुराने व जर्जर अवस्था में पड़े मकान अब किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। पुरानी गिनान्नी में आज एक मकान की छत अचानक गिर गई। गनीमत रही की किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखा सामान को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस मकान की छत गिरी है उस मकान का मालिक मजदूर है और उसकी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है। ऐसे में इस तरह घर की छत का गिर जाने से उसके लिए परिवार का पालन पोषण करना और भी कठिन हो जाएगा। बता दें कि शहर में अभी ऐसे कई जर्जर हालत में मकान है जो कभी भी गिर सकते है। नगर निगम ने खानापूर्ति करने के लिए अपनी और से नोटिस निकाल कर मामले में इतिश्रि कर दी, लेकिन धरातल पर काम नहीं किया जा रहा। जिसके कारण आज भी कई जर्जर मकान के आसपास रहने वाले खतरे में अपना जीवन यापन कर रहे है।


