बारिश से भरभरा कर गिरी छत, 10 वर्षीय मासूम की नीचे दबकर मौत

बारिश से भरभरा कर गिरी छत, 10 वर्षीय मासूम की नीचे दबकर मौत

बारिश से भरभरा कर गिरी छत, 10 वर्षीय मासूम की नीचे दबकर मौत

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के लूणकरणसर में मलकीसर छोटा में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत ढह गई, जिससे 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का शव फिलहाल सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। हादसा देर रात करीब 3 बजे हुआ है। लूणकरणसर सहित आसपास के क्षेत्रों में देर रात तक तेज बारिश थी।

यहां मलकीसर छोटा गांव के चक 17 एमकेडी में देर रात करीब 3 बजे कच्चे मकान की छत ढह गई। लकड़ी और घासफूस की बनी ये छत 10 साल के शौर्य के ऊपर गिरी। शौर्य अपनी मां ममता के पास सो रहा था। शौर्य को सिर में चोट आई, वहीं मां के पैर में चोट लगी।

परिजन शौर्य को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय उसके पिता धर्मपाल भी वहीं थे। बारिश तेज होने के कारण वो उठ गए थे। वो बारिश के पानी को रोकने का प्रबंध कर रहे थे, तभी छत नीचे आ गिरी। वो खुद तो बच गये, लेकिन बेटा और पत्नी चपेट में आ गए। जिसमें बेटे की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और प्रधान कानाराम गोदारा मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |