Gold Silver

ट्रैक्टर ट्रॉली वालों पर पिस्तौल तान कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

ट्रैक्टर ट्रॉली वालों पर पिस्तौल तान कर लूट की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में दो ट्रैक्टर टा्रॅली चालकों को रास्ता रोककर उनके साथ लूट की वारदात अज्ञात जों ने दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप पुत्र जगदीश कुमार बबलू पुत्र जगदीश कुमार,सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि हमारे पास ट्रैक्टर ट्रॉली में तूडी व नीरा डाल कर विक्रमय करने का काम करते है। 8 नवम्बर को रात्रि को लगभग 1 बजे दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तूडी डालकर फलोदी से घड़साना की तरफ जा रहे थे तो खाजूवाला से लगभग 17 किलोमीटर दूर कुण्डला गांव के पास जाने पर अचानक एक पिकअप गाड़ी आर जे 13 जीसी 1438 और डीजायर गाड़ी जिसमें नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध हुआ था लूट करने के इरादे दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे लगर दी गइ्र और पिकअप और डिजायर में 8-9 युवक अपने हाथों में लडक़ी, गंडासी व पिस्तौल व लोहे की जंजी लेकर बाहर निकलते और उसके भाईयों पर दो आदमियों ने पिस्तौल तान की धमकी देते हुए कहा कि अगर कुछ बोलो तो तुम्हे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा तथा बाकी अन्य लोगों ने लूट करने के इरादे से जेब मे हाथ डालकर पचास हजार रुपये निकाले लिये तो वहीं भाई बबलू के ट्रैक्टर के अंदर बैग में रखे 75000 रुपये बैग सहित लूट लिये विरोध पर एक जने ने हाथ पर गंडसी से मारी। आरोपियो ने लूट के सारे रुपये व अपनी गाड़ी में डालकर भाईयों को धक्का देकर निकल गये। पुलिस अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच वृत्ताधिकारी अमरजीत चावला कर रहे है।

Join Whatsapp 26